T20 WC 2021: Dubai में आज India-Pakistan के बीच आर-पार, क्रिकेट फैंस भी तैयार | वनइंडिया हिंदी

2021-10-24 1,174

The match that the whole world is waiting for in the ICC T20 World Cup has now come. There are only a few hours left in the India-Pakistan match. The field is decorated. Both the teams have also geared up for the match. The fans of both the countries are also ready to cheer their respective teams. The 'biggest cricket lovers' Sudhir Kumar Gautam and Mohammad Bashir have reached Dubai for the high voltage match between India and Pakistan.


ICC T20 विश्वकप (ICC T20 World Cup) में जिस मुकाबले का पूरी दुनिया को इंतजार है अब वो घड़ी आ गई है. भारत-पाकिस्तान (India Vs Pakistan T20) बीच मुकाबले में अब कुछ ही घंटे बचे हैं. मैदान सज चुका है. दोनों टीमों ने भी मैच के लिए कमर कस ली है. दोनों देशों के फैस भी अपनी अपनी टीमों को चीयर्स करने के लिए तैयार हैं. भारत पाक के बीच हाई वॉल्टेज मुकाबले के लिए 'सबसे बड़े क्रिकेट प्रेमी' सुधीर कुमार गौतम और मोहम्मद बशीर दुबई पहुंच चुके हैं.

#T20WC2021 #INDVsPAK #INDvsPAKFans